लुधियाना की नामी कम्पनी पाल डिपार्टमेंटल स्टोर की तरफ से बस्ती जोधेवाल में नए वर्ष और लोहड़ी के अवसर पर सेल लगाई गई। शोरूम के मुखी ज्ञान सिंह ने बताया कि जिन ग्राहकों ने 4999 से ज्यादा की शॉपिंग की, उन्हें लक्की ड्रा के लिए कूपन दिए गए थे। उन खुशकिस्मत ग्राहकों के 6 जुपिटर पहले इनाम, 6 माइक्रोवेव, 6 गोल्ड कॉइन, 6 वाशिंग मशीन, 6 सिल्वर कॉइन के इनाम निकाले गए। उन्होंने बताया कि लुधियाना में 7 शोरूम हैं। जिनमें स्कीम रखी गई। उन्होंने बताया कि हमारा मकसद ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी का और सस्ता सामान उनलब्ध करवाना है।
No comments:
Post a Comment