Saturday, January 25, 2020

आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन की छात्राओं ने “नैशनल वोटर्ज़ डे “ पर ली शपथ

स्थानीय आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में आज नैशनल वोटर्ज़ डे के उपलक्ष्य में छात्राओं को उनके वोट के अधिकार सम्बंधी जागृत किया गया और वोटर्ज़ डे के सन्दर्भ में सभी छात्राओं तथा प्राध्यापक वर्ग द्वारा शपथ भी ग्रहण की गयी कि हम अपने मत का यथासंभव प्रयोग करेंगे और मतदान करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे और भारत के सभ्य और ज़िम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए बिना किसी डर और निष्पक्षता के अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे।

No comments:

Post a Comment