लुधियाना: आर्य कॉलेज गर्लज़ सैक्शन द्वारा सोसीआलॉजी विभाग की तरफ़ से स्वच्छता को मुख्य रखने हेतु एक सामुदायिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी। प्रो. नेहा की अध्यक्षता में लगभग 50 छात्रों ने इस में भाग लिया और राम शरणम हंबडा रोड पर स्थित बस्ती क्षेत्रों में दौरा किया। छात्रों ने उन लोगों को अपने जीवन में स्वच्छता के महत्व को अपनाने का आग्रह किया । छात्राओं ने स्वच्छता सम्बंधी अनेक आर्टिकल्ज़ का भी उल्लेख किया तथा साथ ही अभिभावकों को भी प्रेरित किया कि इस दुष्चक्र से बचाव हेतु बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाख़िला दिलवाया जाए ताकि वह शिक्षा अर्जित कर सके और स्वच्छता की और उनका ध्यान उन्मुख हो सके। इंचार्ज गर्ल्ज़ सेक्शन श्रीमती सूक्ष्म आहलूवालिया तथा प्रिं डॉ सविता उप्पल जी ने छात्रों और प्राध्यापक वर्ग के द्वारा आयोजित इस दौरे की सराहना की।
No comments:
Post a Comment