Thursday, January 30, 2020

आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में रही बसंत उत्सव की धूम

लुधियाना: आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में बसंत उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ ज्योति प्रज्वलित कर सरवती वंदना गायन से हुआ। इस अवसर पर कॉलेज सचिव माननीय सतीशा शर्मा जी, प्रिं.डॉ सविता उप्पल, इंचार्ज गर्ल्ज़ सेक्शन श्रीमती सूक्ष्म आहलूवालिया उपस्थित रहे ।संगीत विभाग की तरफ़ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिसर में सभी छात्रायें पीले परिधानों में सजकर पहुँची और कॉलेज को भी पीले पतंगो, ग़ुबारों और पीले फूलों से सजाया गया। छात्राओं  ने अपनी पेशकारी में बसंत का मैडले, टप्पे, नृत्य और ऋतु आ गयी रे इत्यादि गीत प्रस्तुत कर समा बाँध दिया।कॉलेज इंचार्ज द्वारा ऋतुओं की विभिन्नता सम्बंधी विचार भी साँझा किए गये। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज इंचार्ज ने सभी स्टाफ़ मेम्बर्ज़ और छात्राओं को बसंत की बधाई दी।

No comments:

Post a Comment