Monday, February 10, 2020

आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन की दीक्षा 85% अंक प्राप्त कर कॉलेज में रही प्रथम

लुधियाना : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में बी. कॉम पाँचवें सेमेस्टेर में आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन की मेधावी छात्रा दीक्षा ने 85.5%अंक प्राप्त के कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया । रूमानी गोयल ने85.17% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि सृष्टि गांधी ने 84.67% अंक हासिल कर कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं ने 45 डिस्टिंक्शंज़ और 19 प्रथम पज़िशंज़ प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज को नो कम्पार्ट्मेंट ज़ोन कहे जाने का श्रेय इन मेधावी छात्राओं को ही जाता है । कॉलेज सचिव माननीय सतीशा शर्मा जी, प्रिं डॉ सविता उप्पल जी तथा गर्ल्ज़ सेक्शन इंचार्ज मिसज़ सूक्ष्म आहलूवालिया जी ने छात्राओं को और कामर्स विभाग को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में इसी प्रकार और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया।

No comments:

Post a Comment