लुधियाना: आर्थिक तौर पर कमजोर (गरीबों) लोगों के दिल की बीमारियों का इलाज अब आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना में हो सकेगा। अगर किसी की दिल की नालियां बंद हो गई हैं और स्टेंट डालने की जरूरत है तो इस योजना के तहत उसका पूरा इलाज हो जाएगा। उसे सिर्फ टेस्टों के लिए 1499 रुपये ही देने होंगे। अगर एंजियोग्राफी की जरूरत पड़ी तो वह भी केवल 5999
रुपये में हो जाएगी। पंचम अस्पताल ने गरीब मरीजों के लिए सस्ते टेस्ट व सस्ती एंजियोग्राफी की यह स्कीम लांच की है।
इसके लिए 12 फरवरी से 29 फरवरी तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है।
इस संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अस्पताल के एमडी व सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि दिल की बीमारियों का इलाज काफी महंगा होता है। इसी कारण गरीब लोग किसी तरह की परेशानी होने पर दिल की बीमारी का इलाज नहीं करा पाते। लेकिन अब सरकार की तरफ से चलाई गई आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना के तहत गरीब लोगों के दिल का इलाज फ्री हो सकेगा। इतना ही नहीं अगर दिल में स्टेंट डालने की जरूरत भी होगी तो वह भी फ्री डाला जाएगा। अस्पताल के डायरेक्टर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि दिल की बीमारी का पता लगाने के लिए होने वाले टेस्टों (ईसीजी, ईको स्क्रीनिंग, टीएमटी, कोलेस्ट्रॉल, आरएफटी व ब्लड टेस्ट) इत्यादि के लिए मरीज को सिर्फ 1499 रुपये देने होंगे। अगर किसी मरीज को दिल की बंद नालियों की स्थिति पता लगाने के लिए एंजियोग्राफी करानी पड़ी तो इसके लिए उसे केवल 5999 रुपये ही देने होंगे। क्योंकि सरकार की तरफ से यह टेस्ट इस योजना में शामिल नहीं किए गए हैं। टेस्टों के बाद अस्पताल में दाखिल होने पर सारा इलाज आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना कार्ड पर फ्री होगा। उन्होंने कहा कि पंचम अस्पताल में मरीजों को विश्व स्तरीय इलाज व देखभाल की सुविधा दी जाती है।
No comments:
Post a Comment