Thursday, February 13, 2020

आर्य कालेज गर्ल़ज सैक्शन में लगायी गयी आई. टी. ऐगजिबिशन

लुधियाना - आर्य कालेज गर्ल़ज सैक्शन में कम्प्यूटर विभाग द्वारा आई .टी. ऐगजिबिशन लगाई गयी जिस में 50 छात्राओं ने अपने माडल प्रस्तुत किए। छात्राओं ने 3D होलोग्राम, साईबर क्राइम, बस टोपौलोजी, डिजीटल ट्रानजेकशन, प्रोसैसिंग आफ पेमैंट कार्ड ट्रानजेकशन आदि विषयों पर विभिन्न प्रकार के माडलस की प्रस्तुति की। कम्प्यूटर विभाग के मुखी प्रो. नीरु ने आधुनिक उपकरणों की महत्ता से सभी छात्राओं को परिचित कराया तथा छात्राओं ने भी उत्तम ढंग से प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर कालेज प्रभारी श्रीमती सूक्ष्म आहलूवालिया तथा प्रि. डाॅ. सविता उप्पल जी भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने छात्राओं और प्राध्यापक वर्ग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भरपूर शलाघा की।

No comments:

Post a Comment