Wednesday, February 26, 2020

आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में “ऐन्यूअल स्पोर्ट्स मीट” का भव्य आयोजन

लुधियाना: स्थानीय आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रत्येक खेल में हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मशाल प्रज्ज्वलित कर तथा शपथ ग्रहण कर किया गया।इस रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेलों जैसे 100मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस,लेमन स्पून रेस, जैवेलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, सैक रेस, लोंग जम्प, हाई जम्प, म्यूज़िकल
चेयर रेस इत्यादि का आयोजन किया गया तथा छात्राओं ने सभी खेलों में बड़े चाव और उमंग से हिस्सा लिया।छात्राओं  ने योगा और ऐरोबिक्स की भी सुंदर प्रस्तुति दी।इस के साथ ही छात्राओं ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शिव स्तुति वंदना पर भी मनमोहक प्रस्तुति दी।इस अवसर पर सचिव ए॰सी॰एम॰सी॰ श्रीमती सतीशा शर्मा जी, प्रिं. डॉ. सविता उप्पल तथा इंचार्ज गर्ल्ज़ सेक्शन श्रीमती सूक्ष्म आहलूवालिया भी उपस्थित रहे ।  श्रीमती सूक्ष्म आहलूवालिया जी ने विशेषातिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया तथा सभी छात्राओं के स्वास्थवर्धक जीवन के लिए खेलकूद के महत्व से उन्हें अवगत भी कराया। 100 मीटर रेस में गिरिजा खन्ना को प्रथम, पिंकी को द्वितीय तथा अर्चना को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ और 200मीटर रेस में भानू को प्रथम, साक्षी को द्वितीय तथा नंदिनी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के अंत में बी॰ ए॰ प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रोफ़ी प्रदान की गयी।अंत में सभी प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गये । मिस सुशीला कुमारी और मिस सरजहाँ को उन के शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।कॉलेज प्रभारी श्रीमती सूक्ष्म आहलूवालिया जी द्वारा इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गयी।

No comments:

Post a Comment