आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन की हरविंदर ने 7 और 8 मार्च,2020को पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला में आयोजित पंजाब स्टेट ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता में अपनी कामयाबी का परचम फहराया है और लुधियाना जिल़े का प्रतिनिधित्व किया। इंडिविजूअल कैटेगॉरी में सपरिंट इवेंट और 500 मीटर टीम ट्रायल में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए और टीम सपरिंट में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया।कॉलेज की होनहार छात्रा हरविंदर को “नैशनल चैम्पीयन्शिप ऑफ़ ट्रैक साइक्लिंग” हेतु चुना भी गया।कॉलेज सचिव श्रीमती सतीशा शर्मा जी ने छात्राओं की खेलों के प्रति सच्ची लगन और कठिन परिश्रम की प्रशंसा की।प्रिं. डॉ सविता उप्पल, गर्ल्ज़ सेक्शन इंचार्ज श्रीमती सूक्ष्म आहलूवालिया जी और मिस गुरप्रीत कौर ( फ़िज़िकल एजुकेशन विभाग) ने विजयी छात्राओं को बधाई दी तथा भविष्य में इसी प्रकार सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएँ दीं।
No comments:
Post a Comment