Friday, February 28, 2020

"धुन्ध के बावजूद एस. सी. डी. सरकारी कॉलेज का 100वां खेल समारोह सम्पन्न"

सतीश चन्द्र धवन सरकारी महाविद्यालय लुधियाना का 100वां खेल समारोह धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। खेल समारोह के दूसरे दिन सुबह में गहरी धुन्ध छाई हुई थी परंतु आयोजकों के हौसले और विद्यार्थियों के जज्बे ने समारोह पर धुन्ध नहीं पड़ने दिया। दूसरे दिन भी बड़ी भारी संख्या में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और महाविद्यालय के गौरवशाली खेल इतिहास में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्राचार्य डॉ. धर्म सिंह संधू ने मुख्य अतिथि सरदार कुलजीत सिंह नागरा(एम एल ए), विशेष अतिथि श्रीमती ममता आशु(काउंसलर), श्री रमन सुभरमन्यम(चेयरमैन, इम्प्रोवमेंट ट्रस्ट लुधियाना), मेयर श्री बलकार सिद्धू का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज इस महाविद्यालय के लिए गर्व के क्षण है कि इसके शताब्दी वर्ष आयोजन में 100वें खेल समारोह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरदार कुलजीत सिंह नागरा जी इसी महाविद्यालय के सन 1986 के विद्यार्थी रहे हैं। इसके साथ साथ स. नागरा हॉकी के बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। प्राचार्य संधू ने सहर्ष बताया कि  हमारे मुख्य अतिथि फतेहगढ़ साहिब विधानसभा हल्का से पिछले 10 वर्षों से विधानसभा सदस्य रहे हैं और वर्तमान में मुख्य मंत्री पंजाब के सलाहकार भी हैं। इसके साथ साथ राजनीतिक क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरा जी विद्यार्थियों में शुरू से ही लोकप्रिय होने के साथ साथ इन्होंने छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहते हुए उन्होंने छात्रों का नेतृत्व किया है। राजनीतिक क्षेत्र में छात्र जीवन से सक्रियता उन्हें पंजाब विधान सभा में स्थापित करती है। उन्होंने यह ज़ोर देकर कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि वर्तमान पंजाब विधान सभा में 1 केबिनेट मिनिस्टर के साथ साथ हमारे 5 विद्यार्थी विधान सभा सदस्य है।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की अध्यक्षा प्रो. हरविंदर कौर ने विभाग की वार्षिक रिपोर्ट संक्षेप में प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कॉलेज की *ऐथलैटिक्स* टीम ने अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में गुरकोमल सिंह,राहुल गौतम,कंवरदीप सिंह तथा प्रसन्नजीत सिंह ने 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार मुकेश कुमार,तुषार ,कंवरदीप सिंह तथा प्रसन्नजीत सिंह ने 100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक पदक प्राप्त किया।
कॉलेज की *बास्केटबॉल* टीम ने अन्तर कालेज मुकाबले में ब्रान्ज़ मैडल  तथा पंजाब स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप गोल्ड मैडल प्राप्त किया। कंवर गुरबाज सिंह संधु, गुरनूर सिंह,विश्वजीत तथा जयदीप सिंह ने अन्तर युनिवर्सिटी में भी भाग लिया।
कालेज की *वॉलीबॉल* टीम ने पंजाब युनिवर्सिटी के अन्तर मुकाबले में ब्रान्ज़ मैडल प्राप्त किया इसी टीम के अंकुश,अभिषेक,जसकरन सिंह तथा राजनप्रीत सिंह ने पंजाब युनिवर्सिटी की प्रतिनिधिता की। वॉलीबॉल खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह,अभिषेक,माईकल,राजनप्रीत,जसकरन सिंह एवं प्रिंसपाल सिंह ने यूथ नैशनल वालीबाल मुकाबले में भाग लिया। दीपक शर्मा,गुरप्रीत सिंह,महकदीप सिंह,जसकरन सिंह और माईकल ने खेलो इण्डिया गेम्ज़ में  हिस्सा लिया।राजनप्रीत सिंह,गुरप्रीत सिंह,माईकल,बंटी,लवप्रीत सिंह,जसकरन सिंह,दीपक शर्मा,सनप्रीत सिंह तथा अंकुश ने अंडर 25 पंजाब स्टेट गेम्ज़ में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। *क्रिकेट* के क्षेत्र में कालेज की टीम ने युनिवर्सिटी  के अन्तर कालेज मुकाबलों में भाग लिया।कालेज के विद्यार्थी निहाल वडेरा ने कूच बिहार ट्राफी में भाग लिया।इस विद्यार्थी ने रणजी ट्राफी में भी भाग लिया। *बैडमिंटन* खेल में मिताकस गांधी ने पंजाब स्टेट  पुरुष डबल मुकाबले में रजत पदक प्राप्त किया तथा आल इण्डिया नैशनल बैडमिंटन रैंकिग टूर्णामेंट बैंगलोर में भाग लिया। कालेज की *हैंडबॉल* टीम ने अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में ब्रान्ज़ मैडल प्राप्त किया। प्रदीप,साहिल शर्मा,तथा मनदीप सिंह ने नार्थ जान  अन्तर युनिवर्सिटी में भी भाग लिया जिसमें साहिल शर्मा, मनदीप सिंह,प्रदीप प्रधान,सोनु एवं राजनवीर सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।मनदीप सिंह,साहिल शर्मा तथा राजनवीर सिंह ने पंजाब स्टेट सीनियर हैंडबाल चैम्पियनशिप में भाग लिया। 
*ताईकवांडो* के क्षेत्र में राहुल और अशोक कुमार ने पंजाब युनिवर्सिटी अन्तर कालेज में ब्रान्ज मैडल प्राप्त किया। इसी खेल के लड़कियों के मुकाबले में  कोमल एवं दीक्षा शर्मा ने भाग लिया और दीक्षा शर्मा ने इसमें ब्रान्ज़ मैडल प्राप्त किया। *वूशू* के अन्तर कालेज प्रतियोगिता में राहुल ने ब्रान्ज़ मैडल प्राप्त किया। कॉलेज की *खो-खो* टीम ने अन्तर कालेज मुकाबला में भाग लिया तथा गोल्ड मैडल प्राप्त किया।कालेज के छ:खिलाड़ी नरिन्द्र,शाम कुमार,गोविन्द कुमार,शाम,अनिल कुमार तथा जसवीर सिंह ने पंजाब युनिवर्सिटी की प्रतिनिधिता की और नार्थ जोन अन्तर युनिवर्सिटी मुकाबले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। अखिल भारतीय  प्रतियोगिता में भाग लिया तथा पंजाब सीनियर स्टेट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। *रोलर स्केटिंग* खेल में कालेज के खिलाड़ी जुगादवीर सिंह गरेवाल ने अन्तर युनिवर्सिटी में भाग लिया। इन सभी विद्यार्थियों को सम्मान चिह्न, ट्रैक-सूट, प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। 
मुख्य अतिथि स. कुलजीत सिंह नागरा ने अपने संबोधन में इस महाविद्यालय में बिताए दिनों को याद किया और कहा कि यह संस्था एक मंदिर है, जिसके प्रति बारम्बार नतमस्तक होने को दिल करता है। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण परिवार में पला-बढ़ा और इस महाविद्यालय में मिली सुविधाओं और मूल्यवान शिक्षा की बदौलत आज आपके बीच खड़ा हूँ।उन्होंने खिलाड़ी-विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमेशा हमें चेतित रखती है, स्वस्थ रखती है और जीवन की कठिनाइयों-समस्याओं से जूझने के लिए बल प्रफां करती है। आज समाज में नशा जो एक महामारी की तरह फैला हुआ है, उसे हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझकर मिटाएं। जब हमारे घर में गंदगी होती है, तब हम स्वयं उसकी सफाई करते है। उसी तरह हम सभी को मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने महाविद्यालय के गौरवमयी इतिहास को दुहराया और कहा कि इस इतिहास का हिस्सा बनना मेरे लिए मान की बात है।
श्री सुभरमन्यम ने अपने संबोधन ने कहा कि वह भले ही इस महाविद्यालय के छात्र नहीं हैं, परंतु यहां उनकी रूह बस्ती है। उन्होंने कहा कि साहिर उनके पसंदीदा शायर रहे हैं और आज साहिर के कॉलेज में आकर धन्य हो गए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हैं उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में मोबाइल आवश्यक तो है परंतु उतना नहीं जितना पुस्तक।
इस अवसर पर स. जगदेव सिंह (ओलम्पियन), स. गुरदेव सिंह(खेल कोच), महाविद्यालय का पुराना विद्यार्थी माधव(तैराकी में 65 गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाला), श्री ब्रिज बिहारी जी, पूर्व प्राचार्य श्रीमती जसबीर कौर मक्कर, डॉ. वी पी गॉड, डॉ. आर. के. मिगलानी, स. जगपाल सिंह(सीनेटर), डॉ. मुकेश कुमार अरोड़ा(सीनेटर), अर्थशास्त्र के लोकप्रिय खोजकर्ता प्रो. आर. आर. पॉल जी को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में उप-प्राचार्या डॉ. अमरजीत कौर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment