Tuesday, February 18, 2020

आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में लगायी गयी माडल्ज़ की प्रदर्शनी

लुधियाना: स्थानीय आर्य कॉलेज गर्ल्ज़ सेक्शन में अर्थ शास्त्र विभाग की छात्राओं ने माडल्ज़ की प्रदर्शनी लगायी जिसमें बी. ए॰ तृतीय वर्ष की 19 छात्राओं ने हिस्सा लिया । छात्राओं ने “ इंडियन इकॉनमी” थीम पर अपने माडल्ज़ प्रस्तुत किए । इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया l छात्राओं ने “ग्रीन रेवलूशन”, “एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज़”, “डिजिटल इंडिया”, “इंडियन बैंकिंग सिस्टम”, “ओर्गानिक फ़ार्मिंग”, इत्यादि विषयों से सम्बंधित माडल्ज़ की प्रस्तुति की। प्रिं. डॉ. सविता उप्पल और इंचार्ज गर्ल्ज़ सेक्शन श्रीमती सक्षम आहलूवालिया जी ने छात्राओं के इन प्रयासों की सराहना की और अग्रिम इसी भाँति परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया ।

No comments:

Post a Comment