Wednesday, March 4, 2020

हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परीक्षा में अपना परचम लहराया

स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग एवं शोध-केन्द्र,सतीश चन्द्र धवन राजकीय महाविद्यालय, लुधियाना के एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर के चार विद्यार्थियों ने पंजाब विश्वविद्यालय में अपना स्थान पक्का करते हुए विभाग की परम्परा को कायम रखा । विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाॅपर
सूची में विभाग के इन विद्यार्थियों ने क्रमशः विश्वविद्यालय में संयुक्त तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा आशा 400 में से 331(82.75%), चौथा स्थान संयुक्त रूप से याचना व अनु के 329 (82.25%), तथा आठवां स्थान पाने वाली छात्रा मनीषा 317(79.25%) अंक हासिल किए ।हिन्दी विभाग के इस परिणाम से समूचे महाविद्यालय में खुशी की लहर है । विभाग में दस विद्यार्थी ऐसे रहे जिनके 75% से ऊपर अंक रहे तथा 45  विद्यार्थियों के अंक प्रथम श्रेणी(60% से अधिक) में रहे। विभाग द्वारा सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी गई।महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. धर्म सिंह संधू ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुए इस शानदार परिणाम हेतु हिन्दी विभाग को बधाई दी और कहा कि हर सेमेस्टर की भान्ति विद्यार्थियों ने इस सेमेस्टर में भी केवल हिन्दी विभाग का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।  विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अश्वनी भल्ला ने अपनी विद्यार्थियों की सफलता का सारा श्रेय उनकी मेहनत और साधना को दिया।उन्होंने कहा कि विभाग के सभी प्राध्यापक परस्पर सहयोग के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं जिसका परिणाम आज हमारे सामने है।  पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. मुकेश अरोड़ा(सीनेट मेम्बर,पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़) इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे और आर्शीवाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की लगन और अध्ययनशीलता के परिणाम स्वरूप ही ऐसे परिणाम उभर कर सामने आते है और साथ में कहा कि उन्हें खुशी है कि विभाग के विद्यार्थी ईमानदारी से मेहनत करते हुए, विश्वविद्यालय स्तर पर सिर्फ अपना ही नहीं वरन अपने अभिभावक, महाविद्यालय, शहर का नाम रौशन कर रहे हैं। विभाग के अन्य प्रध्यापाक डाॅ.मोनिका जैन, डाॅ.सौरभ , प्रो.सोनदीप, प्रो.इंदरजीत पासवान ने भी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों पर विभाग को गर्व है और साथ यह कहा कि हमें खुशी है कि विभाग ने अपनी परंपरा और वर्चस्व को कायम रखा ।

No comments:

Post a Comment