लुधियाना में ईडब्ल्यू कंपनी की तरफ से 21 दिसंबर को होटल पार्क प्लाजा में प्रिव्यू शो करवाया जा रहा है, जिसमें फैशन शो, ओपनिंग नाईट क्लब, इंटरनेशनल डांस आर्टिस्ट परफॉरमेंस, लेडी डीजे परफॉर्मेंस होगी। सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन होटल पार्क प्लाजा में किया गया, जहां उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को प्रिव्यू शो करवाया जा रहा है। फेमस डिज़ाइनर और मेकअप आर्टिस्ट द्वारा तैयार की गई मॉडल्स रैंप पर अपना जलवा दिखाएगी।फैशन डिज़ाइनर ज्योति बांसल ने कहा कि प्रिव्यू शो में अपने ब्रांड लेबल 'तनम' के साथ 20 मॉडल्स उनकी ओर से तैयार की गई ड्रेसेस इंडो फ्यूज़न कलेक्शन, कैजुअल,आदि पहनकर रैंप पर वॉक करेगी।
मेकअप आर्टिस्ट निधि जैन द्वारा सभी मॉडल्स का मेकअप किया जाएगा। वहीं इस दौरान जानकारी देते हुए मिस साहिबा ने बताया कि प्रिव्यू शो के बाद पॉपअप नाईट क्ल्ब की ओपनिंग की जा रही है, जो कि एक बिल्कुल डिफरेंट कॉन्सेप्ट के साथ हो रही है। इसी नाईट क्लब में उनके द्वारा डीजे प्ले किया जाएगा। इसी तरह उन्होंने कहा कि प्रिव्यू इवेंट के ट्रेलर के बाद नव वर्ष की 5 और 6 फरवरी 2020 को होटल पार्क प्लाजा में ही 'द ईडब्ल्यू फैशन वीक 2020' ग्रैंड एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा। इस ग्रैंड फैशन एग्जीबिशन में सेलेब्रिटीज़ फैशन डिज़ाइनर्स और सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी हिस्सा लेगे। इस कॉन्फ्रेंस में डांस कोरियोग्राफर बिंदिया सूद, यंग मेकअप आर्टिस्ट स्तुवि जैन, फलक वर्मा,लवली डंग,प्राची बजाज, लक्ष्मी बहल, मेकअप आर्टिस्ट श्वेता गुप्ता, हंसा मेहता, वीनू अरोड़ा, प्रियंका शर्मा,मॉडल पालक बहल,पूजा अरोड़ा, शनायदा,खुशभू जिंदल,श्रुति गोयल,भावना शर्मा,आशिमा सेठी,खुशभू महेन्द्रू,शिवम महेन्द्रू,अंशुल भाटिया,सोनम टक्कर,दिव्य टक्कर,काशिका विज,संजीव पूरी,अनु पूरी,अनीश बांसल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment