Wednesday, December 4, 2019

गेस्ट फेकल्टी असिस्टेंट प्रोफेसर यूनियन ने मंत्री श्री भारत भूषण आशु को सौंप मांग पत्र

गेस्ट फेकल्टी असिस्टेंट प्रोफेसर यूनियन की लुधियाना इकाई ने आज केबिनेट मिनिस्टर श्री भारत भूषण आशु से मिलकर अपनी मांग रखी। गेस्ट फिकल्टी यूनियन ने यह मान की कि पंजाब सरकार के 48 सरकारी कॉलेज मर पिछले 2 दशक से वे अपनी सेवा पूरी ईमानदारी व लगन से दे रहे हैं। उन्होंने यह मांग की कि उन्होंने हर मुश्किल समय में सरकार का साथ दिया है तथा सरकार ने समय समय पर जो भी जिम्मेदारी दी, उसे हमेशा निभाया है। सरकार उनके मेहनत और सेवा भाव को देखते हुए उन पर ध्यान दे और जल्द से जल्द उन्हें रेगुलर करे। इसी उद्देश्य से लुधियाना से गेस्ट फेकल्टी यूनियन की टीम आज मंत्री श्री आशु जी के निवास पर मिली और आनेवाले केबिनेट मीटिंग में इस विषय को रखते हुए अपनी मांग को लागू करवाने के लिए मांग पत्र दी। यूनियन ने बताया कि केबिनेट मिनिस्टर श्री आशु ने बड़ी गंभीरता से उनकी बातें सुनी और उनकी मांग को जायज़ मानते हुए उनका मांग पत्र स्वीकार किया और उसे केबिनेट में लाने का भी आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में पंजाब भर के 48 सरकारी कॉलेजों में 900 से अधिक गेस्ट फेकल्टी अपनी सेवा दे रहे हैं और कई सरकारी कॉलेजों में सिर्फ गेस्ट फेकल्टी ही टीचिंग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment