लुधियाना : ग्रीन टैक्नोलोजी की उपयोगिता के लिये ऊर्जा संरक्षण की दिशा में आज पंजाब सरकार की ईकाई पंजाब ऐनर्जी डिवलपमेंट ऐजेंसी (पेडा) और भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय की ईकाई ब्यूरो आॅफ ऐनर्जी ऐफिश्यिंसी (बीईई) ने स्थानीय गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज में एक दिवसीय निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया। डिजाईन टू ओक्योपैंसी सर्विसिस के प्रयासों द्वारा यह साप्ताहिक अभियान प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है जिसको आयोजित करने का उद्देश्य आर्किटेक्ट्स, इंजीनियरों, बिल्डरों, सरकारी कर्मचारियों, संबंधित प्रोफेशनलों यहां तक की इस प्रोफेशन से जुड़े विद्यार्थियों को भवन निर्माण में प्र्यायवरण मैत्री तकनीकों से अवगत करवाना है।
इस अवसर पर आये मुख्यातिथि इंस्टीच्यूशंस आफ इंजीनियर्स के चैयरमेन आरएल महाजन ने आयोजकों को ऐसी पहल की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज के यह प्रयास भविष्य में भावी पीढ़ियों के लिये वरदान साबित होंगीं। उन्होंने इमारतों में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुये कि प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा सरंक्षण के लिये अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी, तभी सरकार की योजनायें भी प्रभावी होंगीं।इस अवसर पर आईईआई के पूर्व चैयरमेन ब्रिगेडियर मसतिंदर सिंह, आईईआई के वरिष्ठ सदस्य इंजीनियर कुलवीर सिंह और सुरजीत सिंह गेस्ट आॅफ आॅनर के रुप में सम्मानित हुये।
इस अवसर पर डिजाईन टू ओक्यूपैंसी के नीरज शर्मा और राहुल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान उन्होंनें आडियो विज्युल प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के सफल उदाहरण पेश किये । उन्होंनें आये प्रतिनिधियों को पेडा द्वारा दी जा रही सेवाओं और प्रावधानों से भी अवगत करवाया।
इस कार्यशाला में लुधियाना और आसपास के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्रों और संकायो के साथ साथ संबंधित सरकारी डिपार्टमेंट्स और प्रोफेशनल्स ने भी भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment